Jewellery Market: जयपुर में सोने की कीमत बढ़ी, चांदी 1,000 रुपए सस्ती हुई, स्थानीय मांग में गिरावट, सर्राफा बाजार में हलचल, वैश्विक असर से बदले भाव, सोना चढ़ा और चांदी गिरी।
जयपुर। राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और घरेलू स्तर पर कमजोर मांग के चलते आज 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 270 रुपए बढ़कर 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 91,120 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। कल के मुकाबले दोनों कैरेट की कीमतों में करीब 250 से 270 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।
वहीं, दूसरी ओर चांदी की चमक कुछ फीकी रही। चांदी का भाव 1,000 रुपए गिरकर 1,07,000 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया, जो कल 1,08,000 रुपए प्रति किलो था। व्यापारियों के अनुसार, चांदी की मांग में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई ठहराव की स्थिति इसका प्रमुख कारण रही।
विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल-ईरान तनाव और अमरीकी डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। साथ ही, स्थानीय स्तर पर देवशयन एकादशी (6 जुलाई) तक सोने की मांग में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, आगामी त्योहारी सीजन में एक बार फिर से मांग में तेजी आने की संभावना है।
निवेशकों और ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे खरीदारी से पहले स्थानीय ज्वेलर्स से सटीक दरों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।