जयपुर

Gold-Silver Prices : चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, क्यों बढ़ रही है चांदी की मांग, जानेंगे तो चौंक जाएंगे

Gold-Silver Prices : सोने-चांदी की कीमतें जबरदस्त तेजी के साथ बढ़ रही हैं। हर कोई हैरान हैं। पर चांदी की बढ़ती कीमतें लोगों को आश्चर्य चकित कर रहीं हैं। अब हर जुबां पर एक ही सवाल है कि चांदी की बढ़ती मांग और चांदी की बढ़ती कीमत के पीछे क्या वजह है, जानें?

less than 1 minute read
Gold-Silver Prices

Gold-Silver Prices : अमरीकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के संकेत का असर भारतीय कमोडिटी बाजार में भी दिखने लगा है। पिछले 4 दिनों में जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 2000 रुपए उछलकर 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी के दाम भी 88500 रुपए प्रति किलो ग्राम पहुंच गए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। चांदी के रेट जिस तेजी से बढ़ा रहे हैं, उससे हर कोई आश्चर्य चकित है। चांदी की बढ़ती मांग के पीछे क्या वजह है, जानें?

चांदी की बढ़ती मांग के पीछे क्या वजह है?

इंडस्ट्रियल उपयोग

चांदी एक बेहतरीन विद्युत चालक है। जिसके कारण इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर मेडिकल उपकरणों तक में बड़े पैमाने पर होता है। बढ़ती औद्योगीकरण के साथ चांदी की मांग भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -

सौर ऊर्जा

सोलर पैनलों के निर्माण में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही चांदी की मांग में भी इजाफा हो रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी चांदी का उपयोग होता है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ ही चांदी की मांग में भी इजाफा होने की उम्मीद है।

जियो-पॉलिटिकल तनाव

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जियो-पॉलिटिकल तनाव के कारण निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश के विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में भावों में और तेजी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -

Published on:
14 Sept 2024 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर