जयपुर

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर, आज बैंक खाते में आएंगे ₹717.96 करोड़ रुपए

Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana : राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर। सीएम भजनलाल शर्मा आज भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त के रूप में ₹717.96 करोड़ की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे।

2 min read
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana : दिवाली से पहले राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर। आज किसानों के खाते में आएंगे ₹717.96 करोड़ रुपए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शनिवार 18 अक्टूबर को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में ₹717.96 करोड़ की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे।

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के साथ ही देश के छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इस वर्ष 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने 20वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि वितरित की।

ये भी पढ़ें

पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा फर्जीवाड़ा, राजस्थान में 2.5 लाख संदिग्ध केस मिले, सत्यापन शुरू

वित्तीय वर्ष 2025-26 में फिर बढ़ाया

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 30 जून, 2024 को लागू कर राज्य सरकार द्वारा किसानों को सौगात दी गई । इस योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक सहायता ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 कर दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसे और बढ़ाते हुए ₹9,000 प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई।

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि अब राजस्थान के किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल से प्रति वर्ष ₹9,000 की आर्थिक सहायता पूर्ण पारदर्शिता के साथ उनके बैंक खातों में सीधे डीबीटी प्रणाली से मिलेगी। यह कदम न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा।

किसानों में बढ़ रही हैं जागरूकता और भागीदारी

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 71.79 लाख किसानों को लाभ मिला है। योजना के प्रचार-प्रसार में जमीनी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सक्रिय किया जा रहा है। जमीनी कार्यकर्ता योजना की जानकारी गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों में जागरूकता और भागीदारी दोनों बढ़ रही हैं।

पात्र किसान परिवारों को ही मिलता है योजना का लाभ

इस योजना में किसानों की पात्रता की पुष्टि भूमि अभिलेखों, ई-केवाईसी, आधार और बैंक खातों के सत्यापन के बाद होती है। पात्र किसान परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। प्रदेश में इस योजना का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। छोटी जोत वाले किसान जो पहले मौसम, बाजार या लागत की अनिश्चितताओं से जूझते थे, अब उनके पास बीज, उर्वरक और सिंचाई जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए एक स्थिर आर्थिक सहायता उपलब्ध है। यह समर्थन ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे स्थानीय बाजारों में भी गति आती है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : RAS में बेटे की सफलता पर बोले पिता, जिंदा होता तो हम भी मनाते खुशियां, जानें यह दर्द भरी कहानी

Published on:
18 Oct 2025 07:13 am
Also Read
View All

अगली खबर