जयपुर

JDA News: जयपुर के लोगों के लिए Good News, 71 सड़कों का होगा निर्माण, जानिए कहां-कहां बनाई जाएंगी

जेडीए ने जयपुर में 71 सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़कों के निर्माण के चयन से पहले भूमि की उपलब्धता और हटाए जाने वाले अतिक्रमणों की संख्या पर भी विचार किया गया है।

2 min read
Jun 22, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- प​त्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने 71 सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संभवतया ऐसा पहली बार है जब जेडीए ने एक साथ 71 सेक्टर सड़कों के निर्माण का काम अपने हाथ में लिया है। जेडीए के मास्टर प्लान 2025 में नियोजित विकास और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए सेक्टर सड़कें प्रस्तावित की गई हैं। जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में जेडीए ने ए व बी श्रेणी की सेक्टर सड़कों पर फोकस किया है।

सेक्टर की सड़कों को श्रेणी के हिसाब से प्राथमिकता

जेडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेक्टर सड़कों की (A, B, C, D) चार श्रेणियां हैं। मास्टर प्लान में प्रस्तावित ए और बी श्रेणी की 226 सड़कों में से अब 71 निर्माण कराया जाएगा। नगर निकाय ने इसके लिए पहले ही 454 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी दे दी है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान सेक्टर की सड़कों को श्रेणी के हिसाब से प्राथमिकता दी गई थी, जिसमें 'A' सबसे महत्वपूर्ण थी।

किस आधार पर लिया सड़कें बनाने का निर्णय

जेडीए के एक इंजीनियर के अनुसार इन 71 सड़कों का चयन भविष्य की यातायात जरूरतों और दोनों तरफ बसावट के आधार पर किया गया था। उन्होंने कहा कि सेक्टर सड़कों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जोन उपायुक्तों और जोनल इंजीनियरों के बीच कई दौर की चर्चा हुई। चयन से पहले भूमि की उपलब्धता और हटाए जाने वाले अतिक्रमणों की संख्या पर भी विचार किया गया है।

यह वीडियो भी देखें

जयपुर के इन इलाकों में होगा सड़कों का निर्माण

जेडीए के एक इंजीनियर ने कहा कि उम्मीद है कि निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा। इन 71 सेक्टर सड़कों में से 6 निवारू रोड और गोविंदपुरा के पास, 13 मुरलीपुरा के पास, 9 मानसरोवर और भांकरोटा में, 2 दिल्ली और आगरा रोड के पास और 16 वाटिका क्षेत्र में विकसित की जाएंगी।

ए में 178 और बी श्रेणी में 48 सेक्टर सड़कें

ए श्रेणी में वे सड़कें शामिल हैं जो यातायात की दृष्टि से आवश्यक हैं और मौके पर कुछ ही हिस्से में सड़क का निर्माण किया जाना है। वहीं बी श्रेणी में वे सड़कें शामिल हैं जो यातायात की दृष्टि से आवश्यक और मौके पर अधिकतर हिस्सों पर सड़क का निर्माण किया जाना है। ए श्रेणी में 178 और बी श्रेणी में 48 सेक्टर सड़कें शामिल हैं, जिनमें से 71 का निर्माण करने का फैसला लिया गया है।

Updated on:
22 Jun 2025 12:10 pm
Published on:
22 Jun 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर