Good News : रेलवे की बड़ी सुविधा। जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन आज 16 मई से कोलवाग्राम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
Good News : रेलवे की बड़ी सुविधा। दौसा की जनता के लिए बड़ी खुशखबर। अब दौसा के कोलवाग्राम की जनता को रेलवे ने बड़ी सुविधा उपलब्ध करा दी है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का कोलवाग्राम व अजरका स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी 16 मई से कोलवाग्राम स्टेशन पर 10.35 बजे आगमन व 10. 36 बजे प्रस्थान तथा अजरका स्टेशन पर 12. 44 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09636 रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 16 मई से अजरका स्टेशन पर 15.29 बजे आगमन व 15.30 बजे प्रस्थान तथा कोलवाग्राम स्टेशन पर 17.39 बजे आगमन व 17.40 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशन पर ठहराव व समय सारिणी यथावत रहेगी।
यह भी पढ़ें -