Good News : रेलवे का नया फैसला। रेलवे ने जयपुर के रास्ते जोधपुर से मऊ व भगत की कोठी से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। जानें इनका ठहराव।
Good News : रेलवे का नया फैसला। रेलवे ने जयपुर के रास्ते जोधपुर से मऊ व भगत की कोठी से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक (9 ट्रिप) संचालित होगी। मऊ से यह ट्रेन 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक (9 ट्रिप) संचालित होगी। यह पीपाड रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मण्डावर महुवा रोड समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से 26 सितम्बर तक व हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 27 सितम्बर तक (9 ट्रिप) तक संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -