जयपुर

Good News : बल्ले-बल्ले…राज्य सरकार ने दिया तोहफा, अगले माह से होगी दस प्रतिशत की वृद्धि

राज्य सरकार ने एक तोहफा दिया है। इसके तहत अनुदान में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एक निर्णय एक अक्टूबर से होगा।

less than 1 minute read
Sep 24, 2024

जयपुर। राज्य सरकार ने एक तोहफा दिया है। इसके तहत अनुदान में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एक निर्णय एक अक्टूबर से होगा। राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। यह वृद्धि अक्टूबर माह से लागू होगी।

गोपालन और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। कुमावत ने कहा कि गौशालाओं को मिल रहे अनुदान में वृद्धि से गौशाला प्रबंधकों को लाभ मिलेगा साथ ही गौवंश को भी सहज सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर से बढऩे वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गौवंश के लिए 40 रुपए के स्थान पर 44 रुपए और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपए के स्थान पर 22 रुपए का अनुदान प्रतिदिन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Published on:
24 Sept 2024 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर