8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असुविधा के लिए खेद है…रेलवे का बड़ा निर्णय, आगामी 29 सितम्बर को कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

ट्रेन यात्रियों को इस असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने पहले से ही सूचना जारी कर दी है, ताकि यात्री अपने यात्रा कार्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन कर सकें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 24, 2024

train

जयपुर। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखंड के अंतर्गत धौलपुर और मनिया स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्यों के चलते रेल यातायात में बाधा उत्पन्न होगी। इस कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिसमें उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 29 सितंबर को उदयपुर से खजुराहो के बीच चलने वाली इस ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ट्रेन उदयपुर से आगरा कैंट तक तो सामान्य रूप से चलेगी, लेकिन आगरा कैंट से खजुराहो के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।

यह भी पढ़ें : सब समय-समय की बात है…सब्जी के साथ फ्री में मिलने वाला हरा धनिया अब खेतों से ही होने लगा चोरी

इस आंशिक रद्दीकरण का मुख्य कारण धौलपुर-मनिया स्टेशनों के बीच चल रहे तकनीकी सुधार कार्य हैं, जिन्हें यात्री सुरक्षा और बेहतर सेवा के लिए आवश्यक बताया गया है। इन कार्यों के चलते ट्रेन की सामान्य गति में बाधा उत्पन्न होने की संभावना थी, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

ट्रेन यात्रियों को इस असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने पहले से ही सूचना जारी कर दी है, ताकि यात्री अपने यात्रा कार्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन कर सकें। इस आंशिक रद्दीकरण से खजुराहो की यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से प्रभावित होना पड़ेगा, जिन्हें वैकल्पिक यात्रा योजनाओं का सहारा लेना होगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और यह भी बताया है कि सुधार कार्यों के पूरा होने के बाद ट्रेन सेवा सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।

राजस्थान की प्रमुख खबरें भी पढ़ें :

1-एक अक्टूबर तक बंद रहेंगे राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन, जानें कारण

2-खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, राजस्थान सरकार ने दे दी अब यह सौगात

3-Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार ने दिए संकेत, चुनाव तो अब भी हो सकते हैं…

4-Today latest Update : राजस्थान में नए जिलों को लेकर फिर संकट के बादल, अब खुद सीएम ने भी किया इसका विरोध

5-–Cyber Fraud : मेवात के साइबर ठगों ने बदला ठिकाना, अब अलवर-भरतपुर से नहीं बल्कि यहां से शुरू किया ठगी का कारोबार