8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today latest Update : राजस्थान में नए जिलों को लेकर फिर संकट के बादल, अब खुद सीएम ने भी किया इसका विरोध

Rajasthan New Districts Update: : एक जिले पर कितना पैसा खर्च होता है, कितने संसाधन चाहिए उस पर चिंतन तो करना चाहिए था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 21, 2024

जयपुर। राजस्थान में बनाए गए नए जिलों को लेकर पिछले लम्बे समय से कशमकश जारी है। नए जिले बने रहेंगे या कम होंगे, इसको लेकर जनप्रतिनिधियों व सरकार के बयान लगातार आ रहे हैं। अब इन नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को आरएएस एसोसिएशन के अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शर्मा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बिना सोचे समझे जिलों का फैसला ले लिया, एक जिले पर कितना पैसा खर्च होता है, कितने संसाधन चाहिए उस पर चिंतन तो करना चाहिए था।
अधिकारी भी कह रहे है कि काम करने के लिए संसाधनों की कमी है, हमने भी आठ माह के शासन में ये महसूस किया है।


यह भी पढ़ें
: खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, राजस्थान सरकार ने दे दी अब यह सौगात

मैं किसी भी तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हूं
सीएम शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में अधिकारियों को लेकर पसंद और ना पसंद का मामला चलता था, लेकिन मैं किसी भी तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हूं, मेरी पसन्द और ना पसन्द अधिकारियों को लेकर नहीं है।
जो अच्छा काम करता है, वो करता रहे। राजस्थान की जनता के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसी आधार पर उनके काम का मूल्यांकन होगा।

यह भी पढ़ें : अगले सात दिन तक राज्य में ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं होगी और मौसम रहेगा शुष्क