जयपुर

Good News: बीसलपुर डेम में 96 घंटे में 5 सेंटीमीटर बढ़ा वाटर लेवल… जानें, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

राज्य के बांसवाड़ा के सल्लोपाट में राज्य की सर्वाधिक बारिश 190 मिलीमीटर दर्ज की गई। भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, डूंगरपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में 70 ​मिमी बारिश मापी गई।

2 min read
Jun 25, 2025
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से खुशखबर, पत्रिका फोटो

प्रदेश में सक्रिय मानूसन से कई जिलों में मध्यम तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को राज्य के बांसवाड़ा के सल्लोपाट में राज्य की सर्वाधिक बारिश 190 मिलीमीटर दर्ज की गई। भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, डूंगरपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में 70 ​मिमी बारिश मापी गई।

मौसम केन्द्र के अनुसार एक नया परिसंचरण तंत्र पड़ोसी राज्य यूपी के ऊपर बना हुआ है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हुई। बीसलपुर डेम के जलस्तर में भी पिछले 4 दिन में 5 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी हुई है।

बीसलपुर बांध पर 4 दिन में 7 इंच बारिश

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध क्षेत्र में पिछले 4 दिन में अब तक 7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। त्रिवेणी से आवक के अलावा कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने बांध का जलस्तर 5 सेंटीमीटर तक बढ़ा दिया है। बांध क्षेत्र में अब तक 182 मिमी बारिश मापी गई है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आएल मीटर है और बुधवार सुबह बांध का जलस्तर 322.52 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर डेम से रोजाना जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिले में रोजाना जलापूर्ति के दौरान डेम के जलस्तर में एक सेंटीमीटर कमी होती है। ऐसे में अब तक आए पानी से इन शहरों में 5 दिन सप्लाई लायक पानी उपलब्ध हो गया है।

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

भीलवाड़ा- चित्तौड़ में बरसे मेघ, त्रिवेणी में बहाव तेज

प्रदेश के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में हो रही तेज बारिश से बीसलपुर बांध में मददगार त्रिवेणी नदी में पानी का वेग भी बढ़ने लगा है। त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.40 मीटर से ज्यादा होने पर अब तेजी से बीसलपुर बांध की ओर पानी का बहाव बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि इस बार जुलाई में ही बीसलपुर बांध छलकने की उम्मीद है।

बारिश का दौर धीमा पड़ने की आशंका

मौसम विज्ञानियों के अनुसार परिसंचण तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में अगले दो तीन दिन में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि इसके बाद बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ने की आशंका है। प्रदेश के उत्तर पश्चिमी जिलों में भी मानसून सक्रिय होने से बारिश का दौर चल रहा है।

कहां कितने बरसे मेघ

बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के सल्लोपाट में सर्वाधिक 190 मिमी बारिश हुई। बारां में अटरू 90,मांगलोर 88, भीलवाड़ा में मांडल 101, चंद्रभागा 70, बूंदी में रावतभाटा 73.4, चित्तौड़गढ़ में कपासन 85, डूंगरपुर में सागवाड़ा 137, आसपुर91, ओबरी 74, जयपुर में जमवा रामगढ़ 70, झालावाड़ में छापीडेम 87,कोटा में सांगोद 94, जवाहर सागर 70.8, पाली में देसूरी 112, राजसमंद 151, आमेट 58, टोंक में टोरड़ीसागर 75 और जयपुर एयरपोर्ट पर 77.8 मिमी बारिश दर्ज हुई।

Published on:
25 Jun 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर