जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया। जोन-14 के नरहरपुरा में 10 बीघा सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने बाउंड्रीवाल, तारबंदी करने से लेकर पशुओं का बाड़ा बना रखा था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाकर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगा दिए। महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई […]
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।
जोन-14 के नरहरपुरा में 10 बीघा सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने बाउंड्रीवाल, तारबंदी करने से लेकर पशुओं का बाड़ा बना रखा था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाकर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगा दिए।
महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि शिवदासपुरा में चार बीघा कृषि भूमि पर अरिहंत एन्क्लेव नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थी। यहां भूखंडों की बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए। जोन-08 के रीको कांटे से डिग्गी मालपुरा रोड तक सेक्टर रोड में आ रहे अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।