जयपुर

Good News: राजस्थान में छात्राओं को भजनलाल सरकार देगी 25 से 40 हजार रुपए, यह कागज होने जरूरी

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में मूल निवासी प्रमाण पत्र और गत वर्ष की अंकतालिका प्रस्तुत करनी होगी।

less than 1 minute read
May 14, 2025

राजस्थान में राज्य सरकार ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी करने तक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ग्रामीण एवं शहरी अंचल की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐसी छात्राएं जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 11वीं में कृषि विषय लेना चाहती हैं और कृषि विषय में ही उच्च अध्ययन करना चाहती हैं, उन्हें यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि

योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक होगी। सूत्रों ने बताया कि कृषि विषय लेकर सीनियर सेकेण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण में कृषि स्नातक में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष (चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए), श्रीकर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में बीएससी कृषि एवं कृषि व्यवसाय में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष या पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

यह दस्तावेज जरूरी

इसी प्रकार एमएससी कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष दो वर्ष के लिए और कृषि विषय में पीएचडी में अध्ययनरत छात्राओं को 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम तीन वर्ष के लिए दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राओं को दी जाएगी, जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में मूल निवासी प्रमाण पत्र और गत वर्ष की अंकतालिका प्रस्तुत करनी होगी।

Also Read
View All

अगली खबर