जयपुर

ग्रीन जयपुर अभियान : ‘हमारे लगाए पौधे एक दिन वृक्ष बनकर धरा को सांसे देंगे’

पत्रिका के 'ग्रीन जयपुर अभियान (हरियाळो राजस्थान) के तहत प्लांटेशन बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के तत्वावधान में 108 पौधे रोपे गए।

2 min read
Jul 27, 2025
ग्रीन जयपुर अभियान: फोटो पत्रिका

जयपुर। मानसरोवर मध्यम मार्ग के डिवाइडर पर रविवार सुबह लोग विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपते नजर आए। पौधरोपण के दौरान प्रत्येक पौधे के साथ एक उम्मीद जुड़ी थी, कि ये पौधे एक दिन वृक्ष बनकर ना सिर्फ छाया देंगे, बल्कि इस धरा को सांसें भी देंगे। पत्रिका के 'ग्रीन जयपुर अभियान (हरियाळो राजस्थान) के तहत प्लांटेशन बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के तत्वावधान में 108 पौधे रोपे गए।

इस दौरान, नीम, चंपा, करंज, हैज और गुलमोहर समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। बोर्ड अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में उठाया गया कदम है। लॉयन्स क्लब हवामहल के कोषाध्यक्ष सांवरमल जांगिड़ ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जागने का काम कर रहा है। इस दौरान सद्भावना व्यापार मण्डल के मुकुल भार्गव, राजीव अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, विजेंद्र सिंह और माधुरी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली।

कब्रिस्तान में मरहूमों के नाम से लगाए पौधे

वहीं दूसरी ओर टीम खिदमत के तत्वावधान में नाहरी का नाका कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जामुन, आम, गुलमोहर, अमलतास और मीठा नीम समेत विभिन्न प्र​जातियों के करीब सौ पौधे रोपे गए। टीम के मोहम्मद जाहिर ने पत्रिका के अभियान की सरहाना करते हुए कहा कि पौधे लगाने से आमजन को तो इसका फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही यह एक तरह सदका (दान) है, जो हमें सवाब पहुंचाने का काम करता है।

इरफान पठान ने बताया कि पौधारोपण में खास बात यह रही कि टीम खिदमत के साथियों ने अपने मरहूम परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के नाम से पौधों को नाम दिया। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी टीम खिदमत ने ली। इस अवसर पर रफीक, एडवोकेट वसीम खान, फिरोज खान, हाजी सईद, फिरोज भाटी और मोहम्मद ओवेश समेत अन्य मौजूद रहे।

Published on:
27 Jul 2025 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर