यहां स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात अस्थल गांव में बाणगंगा नदी पुलिया के पास कार सवार चार दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
यहां स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात अस्थल गांव में बाणगंगा नदी पुलिया के पास कार सवार चार दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान गोली चलने से एक दोस्त गंभीर घायल हो गया। तीनों दोस्त घायल को एसएमएस अस्पताल छोड़ फरार हो गए। उधर डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में ले लिया और एक जना फरार है।
पुलिस ने बताया कि मुकेश गुर्जर मूलत: कैराला की ढाणी लाली, जमवारामगढ़ हाल निवासी जयपुर की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। गुरुवार रात 8:30 बजे ब्रह्मपुरी जयपुर से कार से मुकेश गुर्जर, पुष्पेंद्र उर्फ जोनी राजपूत निवासी पर्वतपुरी गोलीमार सदन के पीछे जयपुर, सुंदर खटीक आंधी व अनुराग शर्मा निवासी गुढावास नेवर रवाना हुए थे। कार में चारों दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। स्टेट हाईवे पर रात 10.50 बजे अस्थल गांव में बाणगंगा नदी पुलिया के पास दोस्तों में से किसी एक ने मुकेश गुर्जर को गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को दोस्तों ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद वे मुकेश की कार छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ देर बाद अनुराग व सुंदर को डिटेन कर लिया। जबकि पुष्पेंद्र फरार हो गया। पुलिस ने कार को एसएमएस अस्पताल से जब्त कर लिया।
मृतक मुकेश बीस दिन पहले ही पिता बना था। उसके बेटा हुआ था। पिछले सप्ताह जलवा का कार्यक्रम करके खुशियां मनाई गई थी। मुकेश की अचानक हत्या होने से परिवार की सारी खुशियां काफूर हो गई।