जयपुर

सचिन पायलट का खेमा हो रहा मजबूत? हरीश चौधरी ने भी कर दी पायलट की बढ़ाई तो गहलोत को जमकर घेरा

विधायक हरीश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Jul 16, 2024

राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का खेमा मजबूत होता नजर आ रहा है। बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरीश चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता है। मैं काबिलियत को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया ने भ्रम फैलाया, पायलट ने कभी मुख्यमंत्री बनाने की बात नहीं की।

इससे पहले हाल ही में सवाईमाधोपुर की मित्रपुरा तहसील के पास नैनवाड़ी में धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व विधायक दानिश अबरार व पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पायलट को अगली कांग्रेस सरकार का नेतृत्वकर्ता बता दिया। उन्होंने कहा कि पायलट आने वाले समय के सितारे है। जो राजस्थान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में भी चमकेंगे।

हरीश चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कभी प्रदेशाध्यक्ष या मंत्री बनाने की भी बात नहीं की। उनकी छवि खराब करने के लिए सुनियोजित साजिश रची गई। पायलट ने तर्क के आधार पर यह डिमांड रखी थी कि उनके एमएलए और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

फोन टैपिंग करवाना अनैतिक- हरीश

फोन टैपिंग पर चौधरी ने कहा कि अगर किसी ने सरकार बचाने के लिए फोन टेप करवाया है तो यह अनैतिक है। जिस किसी व्यक्ति ने ये फोन टेप करवाया है वो योग्य व्यक्ति नहीं है। कमलेश एनकाउंटर में सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर हरीश चौधरी ने निशाना साधा चौधरी ने कहा कि उन्हें बेवजह फंसाने के लिए बाड़मेर के दो व्यक्ति सीबीआई जांच की मांग को लेकर गए, वर्तमान में वो दोनों कांग्रेस में नहीं हैं।

Published on:
16 Jul 2024 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर