जयपुर

हरयाळो राजस्थान : ‘मैं शपथ लेता हूं… मैंने जो पौधा लगाया है, उसकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करूंगा’

पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ परिसर में पौधरोपण हुआ। प्लांटेशन बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के तत्वावधान में जामुन, अशोक, गुलमोहर समेत विभिन्न किस्मों के छायादार और फलदार पौधे रोपे गए।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
फोटो पत्रिका

जयपुर। बरसात की हल्की फुहारों और मिट्टी की भीनी खुशबू के बीच सैकड़ों विद्यार्थियों ने आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा भविष्य देने का संकल्प लिया। पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ परिसर में पौधरोपण हुआ। प्लांटेशन बोर्ड (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के तत्वावधान में जामुन, अशोक, गुलमोहर समेत विभिन्न किस्मों के छायादार और फलदार पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव विद्यापीठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, साफ पानी और हरियाली देनी है, तो हमें आज पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्होंने कहा कि पत्रिका का यह अभियान निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन काम कर रहा है।

प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमेन सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि पौधे लगाना केवल हमारा एक कर्तव्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा प्रेम है। इस दौरान विद्यापीठ के सचिव अशोक गुप्ता, प्रवीण शर्मा और विजेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। क्षेत्र के डिसेंट पब्लिक स्कूूल के विद्यार्थियों ने वाइस प्रिंसिपल मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में उत्साह के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

गूंजे नारे- 'आज का पौधा, कल का जीवन'

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पत्रिका के अभियान की ग्रीन जयपुर थीम के बारे में बताया गया कि वीकेआई क्षेत्र के बाद जामडोली में हीट को कंट्रोल करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे। इस दौरान परिसर में 'क्लीन जयपुर, ग्रीन जयपुर', आज का पौधा, कल का जीवन और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ' जैसे नारे लगाए गए।

Updated on:
18 Jul 2025 05:53 pm
Published on:
18 Jul 2025 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर