जयपुर

Jaipur: प्राइवेट कंपनी के मैनेजर को हनी ट्रैप में फंसाया और ऐंठ लिए करोड़ों रुपए, खुद को पायलट बताकर की थी दोस्ती, ऐसे हुआ खुलासा

Extortion And Rape Threats: जयपुर में एक निजी कंपनी के मैनेजर को शादी का झांसा देकर युवती ने हनी ट्रैप में फंसाया और करीब डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। खुद को पायलट बताने वाली युवती ने बाद में झूठे केस की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया।

less than 1 minute read
Nov 08, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Jaipur Honey Trap Case: जयपुर के चित्रकूट थाने में एक निजी कंपनी के मैनेजर ने एक युवती के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाकर डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया है। बार-बार की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मैनेजर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय पीड़ित जयपुर के अजमेर रोड का रहने वाला है। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 में एक फ्रेंडशिप ऐप के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हुई थी। युवती ने खुद को हरियाणा निवासी और एयरलाइंस में पायलट बताया। युवती ने मैनेजर को डिप्रेशन में होने का झांसा दिया जिसके कारण परिवादी ने उससे दोस्ती कर ली।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर की आयुषी को Ola राइड ने सिखाया जीवन का सबक, मां के सामने रो पड़ी, VIRAL हुई पोस्ट

रिपोर्ट के अनुसार युवती ने वर्ष 2021 में मैनेजर को शादी करने का झांसा दिया और उसके बाद वर्ष 2022 से 2025 तक उससे पैसे ऐंठती रही। युवती ने दिल्ली में फ्लैट खरीदने और अन्य कई बहाने बनाकर मैनेजर से डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए।

इस दौरान वह परिवादी को अपनी कई तस्वीरें भी भेजती रहती थी। जब परिवादी ने अपने पैसे वापस मांगे तो युवती ने उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में परिवादी ने जब तस्दीक की तो पता चला कि युवती का पता भी फर्जी है।

ये भी पढ़ें

जयपुर: अमायरा मौत मामले में क्लासमेट्स का बड़ा खुलासा, ‘वो उस दिन स्कूल नहीं आना चाहती थी’, आज सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

Updated on:
08 Nov 2025 10:05 am
Published on:
08 Nov 2025 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर