Summer Season: प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भीषण लू से दिन में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। सूर्योदय के साथ ही धूप की तपन आग जैसी महसूस हो रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। वहीं लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।
Summer Season: नौतपा में नौ दिनों तक गर्मी का पारा 'हाई' रहता है। इस बार 25 मई से नौ तपा लगने वाला है, लेकिन इससे पहले ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया है। राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। जैसलमेर में तापमान 50 डिग्री पार पहुंच गया है। जयपुर के साथ ही दूरदराज के इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। हर दिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी से लोगों को आराम नहीं मिल रहा हैै। प्रदेशवासियों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम केंद्र ने अगले 4- 5 दिन प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भीषण लू से दिन में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। सूर्योदय के साथ ही धूप की तपन आग जैसी महसूस हो रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। वहीं लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।
इन शहरों में सबसे अधिक हाल खराब
प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में अगले 5 दिन तक भयंकर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गर्मी के सितम से बचाव के इंतजाम करने व अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील प्रदेशवासियों से की है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिले में गर्मी और लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 30.2, कोटा 32, धौलपुर 30, डूंगरपुर 30.9, फतेहपुर 32.6, बाड़मेर 32.6, जोधपुर शहर 31.8, फलोदी 33.8, बीकानेर 31.4, चूरू 30.6, और जालोर में पारा 31.6 डिग्री रहा। भीलवाड़ा 27.7, अलवर 20.2, पिलानी 29.7, सीकर 29.5, अंता बारां 28.3, सिरोही 29.2, करौली 28.5, माउंट आबू 23.4, श्रीगंगानगर 28.7 और संगरिया में न्यूनत तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।