Rajasthan Heatwave: 8 से 10 जून तक बीकानेर संभाग में चलेंगी लू और धूलभरी हवाएं, राज्य में अगले 5 दिन शुष्क मौसम, कोटा-उदयपुर में हल्की बारिश की संभावना।
Rajasthan Weather: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, आज कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। 8 से 10 जून के बीच यहां अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हीटवेव (लू) चलने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
विशेषज्ञों ने लोगों से दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने, अधिक पानी पीने और धूप से बचाव के लिए उचित सावधानियां बरतने की अपील की है। किसानों और यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।