11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heatwave Warning: राजस्थान में मौसम का बड़ा उलटफेर, जानिए 6, 7 व 8 जून को कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम ?

June Weather Alert: 6 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 04, 2025

जयपुर में बुधवार को हुई बारिश। सभी फोटो-पत्रिका।

जयपुर में बुधवार को हुई बारिश। सभी फोटो-पत्रिका।

जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। केंद्र के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 4 व 5 जून को आंधी और बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस दौरान तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है।

हालांकि, 6 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। विशेष रूप से बीकानेर संभाग में 7 और 8 जून को लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

राजस्थान में आज छह बजे तक इन जिलों में रहेगा मौसम का कहर, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने आज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए राजस्थान के कई जिलों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और आसपास के क्षेत्रों में तेज़अंधड़ (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से) चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


यह भी पढ़ें: Monsoon Update: राजस्थान में इन जिलों से होकर होगी मानसून की दस्तक! जानें, प्रदेश में कहां कैसा रहेगा बारिश का दौर

वहीं, जयपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़, राजसमंद, बारां, कोटा, झालावाड़ा सहित कई ज़िलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जहाँ धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 30-40 किमी/घंटा रह सकती है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग खुले स्थानों से बचें, पेड़ों के नीचे न रहें, और बिजली से जुड़ी वस्तुओं से दूर रहें।