
जयपुर शहर में बुधवार को सुबह से रिमझिम बारिश हो रहीे है।फोटो-पत्रिका।
Rajasthan weather: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने आज 4 जून (बुधवार) को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए राजस्थान के कई जिलों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और आसपास के क्षेत्रों में तेज़अंधड़ (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से) चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वहीं, जयपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़, राजसमंद, बारां, कोटा, झालावाड़ा सहित कई ज़िलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जहाँ धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 30-40 किमी/घंटा रह सकती है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग खुले स्थानों से बचें, पेड़ों के नीचे न रहें, और बिजली से जुड़ी वस्तुओं से दूर रहें।
खराब मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है, विशेषकर यातायात और बिजली आपूर्ति। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
मौसम की हर ताज़ा जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर विज़िट करें।
Updated on:
04 Jun 2025 03:24 pm
Published on:
04 Jun 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
