जयपुर

राजस्थान में अगले दो दिन में हीटवेव का पलटवार, जानें कौनसे जिलों में आसमान से बरसेगी आग

राजस्थान में अगले दो दिन में फिर से लू का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने कई शहरों में दिन का तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की जताई आशंका।

2 min read
May 12, 2025

राजस्थान में अगले दो दिन में बारिश- अंधड़ की गतिविधियों का दौर थमने वाला है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में आगामी 13 मई से हीटवेव का पलटवार होना तय है। हीटवेव का दौर शुरू होने पर पारे में भी बढ़ोतरी होने वाली है। हालांकि सोमवार को जयपुर समेत 5 संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का जोर

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी भागों में सोमवार को अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियों कमी होने के साथ ही कई इलाकों में लू का असर रहने की आशंका है। रविवार को बीकानेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना है।

इन संभागों में आज और कल आंधी- बारिश संभव

सोमवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 13 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Published on:
12 May 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर