जयपुर

Rajasthan Rain Alert: जयपुर में झमाझम बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, IMD की बड़ी चेतावनी जारी

Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है। गुरुवार दोपहर को जयपुर शहर तेज बारिश से भीग गया।

2 min read
May 08, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार ठंडक बनी हुई है। इस बीच राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी जयपुर में दोपहर को आसमान में बादलों ने डेरा डाला और थोड़ी देर में तेज हवा का दौर शुरू हो गया। इसके बाद जयपुर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

बदला मौसम

बता दें कि आज सुबह जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप खिली। दोपहर होने के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ। काले बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश शुरू हो गई। दिल्ली रोड, सीकर रोड से लगते क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। जयपुर शहरी इलाके चारदीवारी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, सिरसी, विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मालवीय नगर, टोंक फाटक समेत अन्य एरिया में बादल छाए। कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई।

आंधी-बारिश की चेतावनी

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी और बारिश होने की संभावना है।

यह वीडियो भी देखें

इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गड़, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी दो से तीन दिन हल्की, मध्यम बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। आंधी और बारिश की गतिविधियों में 12 से 13 मई को कमी आने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर