जयपुर

Heavy Rain Warning: देर रात 10 बजे 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट रहें, अगले 3 घंटे में होगी झमाझम

Weather Update 29 July: राजस्थान में फिर बरसेगा पानी, सवाईमाधोपुर, कोटा समेत 4 जिलों में तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट। अगले 3 घंटे में भारी बारिश के आसार, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, बिजली गिरने की भी चेतावनी।

2 min read
Jul 29, 2025
जयपुर में बारिश। फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। वहीं बुधवार व गुुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी के चलते कई जिलों में आगामी दिनों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।

इधर मौसम विभाग ने मंगलवार रात दस बजे ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें चार जिले शामिल किए हैं। इन जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें

School Holiday: राजस्थान में भारी बा​रिश की चेतावनी के चलते इस जिले में दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घो​षित

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, करौली जिले व आस-पास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की है।
वहीं जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश अगले तीन घंटे में आ सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश चल रहे हैं। अब मंगलवार शाम को 3 जिलों में अवकाश बढा दिए गए है। इनमें एक जिले में दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घो​षित कर दिया गया है।

​शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार टोंक जिले में बारिश की चेतावनी के चलते 2 अगस्त तक स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों का अवकाश किया गया है। वहीं सवाईमाधोपुर में 31 जुलाई तक अवकाश घो​षित किया है। भीलवाड़ा जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में 30 जुलाई को भी अवकाश रहेगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेश एवं मौसम विभाग जयपुर की जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाईमाधोपुर जिले में सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक की अभिशंसा पर जिले के सभी राजकीय-निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 30 एवं 31 जुलाई का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव के आदेशानुसार जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी 30 एवं 31 जुलाई का शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Incident: बड़ा खुलासा, ​शिक्षा विभाग की अब तक की सर्वे रिपोर्ट में 2255 विद्यालय भवन जर्जर

Updated on:
29 Jul 2025 10:52 pm
Published on:
29 Jul 2025 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर