11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: राजस्थान में भारी बा​रिश की चेतावनी के चलते इस जिले में दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घो​षित

Heavy Rainfall Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश चल रहे हैं। अब मंगलवार शाम को दो जिलों में अवकाश बढा दिए गए है। इसके अलावा एक जिले में दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घो​षित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 29, 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर (पत्रिका)

School Holidays Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश चल रहे हैं। अब मंगलवार शाम को 3 जिलों में अवकाश बढा दिए गए है। इनमें एक जिले में दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घो​षित कर दिया गया है।

​शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार टोंक जिले में बारिश की चेतावनी के चलते 2 अगस्त तक स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों का अवकाश किया गया है। वहीं सवाईमाधोपुर में 31 जुलाई तक अवकाश घो​षित किया है। भीलवाड़ा जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में 30 जुलाई को भी अवकाश रहेगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेश एवं मौसम विभाग जयपुर की जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाईमाधोपुर जिले में सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक की अभिशंसा पर जिले के सभी राजकीय-निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 30 एवं 31 जुलाई का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव के आदेशानुसार जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी 30 एवं 31 जुलाई का शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।

इसी तरह में टोंक में दो अगस्त तक अवकाश घो​षित किया गया है। ​शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार टोंक जिले में 2 अगस्त तक बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों का अवकाश किया गया है। वहीं सवाईमाधोपुर में 31 जुलाई तक अवकाश घो​षित किया है।

इसके अलावा भारी बारिश के चलते कई जिलों में 29 व 30 जुलाई के अवकाश पहले से ही घो​षित किए हुए हैं।

भीलवाड़ा में स्कूलों में एक दिन का अवकाश बढ़ाया

भीलवाड़ा. जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को आदेश जारी कर स्कूलों में एक दिन का अवकाश और बढ़ा दिया है। जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार को भी अवकाश रहेगा। इससे पहले दो दिन का अवकाश घोषित किया था। सोमवार व मंगलवार को विद्यालयों में अवकाश रहा था।