IMD Warning: बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, राजस्थान में तीन दिन तक मानसून का कहर संभव, पूर्वी राजस्थान में जलभराव और बिजली कटौती की आशंका, मौसम विभाग की चेतावनी ।
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आगामी दिनों में इसका असर और तेज़ होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 22 से 24 जून तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक सिस्टम सक्रिय होने के कारण मानसूनी गतिविधियों के और अधिक प्रबल होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो अब दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ गया है। साथ ही झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश, जबकि जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। टोंक जिले के निवाई में सर्वाधिक 165 मिमी वर्षा हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर के भोपालगढ़ में 65 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
अगले कुछ दिनों तक पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में वर्षा की गतिविधियाँ बनी रहेंगी। विशेष रूप से भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में 22 से 24 जून के बीच पुनः कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, यातायात में रुकावट और कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।