10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain Alert 21 June: राजस्थान में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट, कई ज़िले ऑरेंज और येलो ज़ोन में

IMD Warning: मौसम विभाग की चेतावनी: पाली, जोधपुर सहित कई ज़िलों में तेज़ बारिश के आसार, जयपुर मौसम केंद्र ने जारी की तत्कालिक चेतावनी, संभलें ये ज़िले।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 21, 2025

राजधानी जयपुर में शनिवार को सुबह से धुंध छाई रही। धुंध के आगोश में राजस्थान विधानसभा भवन। फोटो-पत्रिका।
राजधानी जयपुर में शनिवार को सुबह से धुंध छाई रही। धुंध के आगोश में राजस्थान विधानसभा भवन। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan weather update: जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने शनिवार के लिए तत्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी इस चेतावनी में कई ज़िलों में तेज़ हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत पाली, जोधपुर, जालोर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, ज़िलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश तथा 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने की आशंका है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।


यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून सक्रिय, जानें 21, 22 व 23 जून को कैसा रहेगा मौसम

वहीं येलो अलर्ट के अंतर्गत बारां, कोटा, झालावाड़, बूंदी, नागौर, जयपुर, राजसमंद, बीकानेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ ज़िलों को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: मानसून से पहले जानें बीसलपुर बांध की स्थिति, कितना भरा, कब छलका था अंतिम बार ?

4.30 बजे तक इन जिलों में रहेगा अलर्ट

दोपहर 3.30 बजे तक इन जिलों में रहेगा अलर्ट

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इन जिलों में रहेगा अलर्ट

मौसम विभाग ने नागरिकों से खुले स्थानों पर जाने से बचने, बिजली उपकरणों से दूर रहने और मौसम से संबंधित अद्यतन जानकारी लेने की सलाह दी है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें:

23 जून तक फिर बरसेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने के साथ ही झारखंड के ऊपर स्थित एक वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से राज्य में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

21 जून को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन व वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा 22 और 23 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं पर भारी व अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।