Class IV employees: आयु सीमा 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 52,453 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें से 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा: 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी (10वीं) उत्तीर्ण।
ऑनलाइन आवेदन: प्रारंभ तिथि 21 मार्च 2025--अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025
परीक्षा: यह भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी.बधाल ने बताया कि पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छुट के प्रावधान, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारी की सूचना विस्तृत विज्ञापन में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से अलग से जारी की जाएगी।