जयपुर

Rajasthan: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर कंपनी ने 100 करोड़ किए इकट्ठे, कब होंगे वापस? खाचरियावास ने उठाए सवाल

High Security Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया को लेकर परिवहन विभाग ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इसी बीच पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।

less than 1 minute read
Sep 30, 2024

Jaipur News: जयपुर। वाहनों में लगाई जा रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया को लेकर परिवहन विभाग ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इस मामले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगाने के नाम पर सरकार ने जनता की जेब काट ली है। पूरे राजस्थान की जनता को करोड़ों रूपए का चुना लग गया है। प्रति वाहन लगभग 700 रुपए वसूले गए।

पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बाद में राजस्थान की जनता को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पैसे वापस दिलाए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन, कुछ नहीं हुआ और डिप्टी सीएम के आदेश हवा हो गए। अभी भी पोर्टल पर कंपनी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है। कंपनी ने 100 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं।

सीएम भजनलाल से की ये मांग

खाचरियावास ने कहा कि लाखों लोगों का जो पैसा चला गया है वह उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कब दिलाएंगे या कमीशन की झगड़े में जनता परेशान होती रहेगी। मुख्यमंत्री को आगे आकर सारी जनता की परेशानी दूर करनी चाहिए और इस मामले की जांच कराकर लोगों को उनका पैसा वापस दिलाना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर