जयपुर

High Security Number Plate: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कटेगा 5 हजार का चालान, जानें कैसे बचें

HSRP: परिवहन विभाग की ओर से पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए दी गई छूट समाप्त हो गई।

less than 1 minute read
Aug 14, 2024

राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए दी गई छूट भले ही समाप्त हो गई। लेकिन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेंगी। परिवहन विभाग ने स्थिति को स्पष्ट किया है कि वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।

इसके अलावा आवेदन करने के बाद प्राप्त होनी वाली रसीद को दिखाकर चालान से बचा सकता है। बिना रसीद और हाई सिक्योरिटी नंबर मिलने पर पुलिस की ओर से चालान किया जाएगा।

राजस्थान वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से छूट 10 अगस्त तक दी गई थी। विभाग की ओर से छूट की अवधि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में अब रविवार से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों का ढाई हजार से लेकर करीब पांच हजार तक का चालान कट सकता है।

31 जुलाई तक 7.27 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई गई। इन 10 दिन में तीन लाख से अधिक वाहनों में और नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ऐसे में करीब 10 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख वाहनों में अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है।

Published on:
14 Aug 2024 07:48 am
Also Read
View All

अगली खबर