राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा की ओर से आमसभा और सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जयपुर। मानसरोवर में रविवार को राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा की ओर से आमसभा और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विशिष्ट अतिथि पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी के प्रस्ताव पर छुट्टन लाल सैनी (फूल वाले) को सर्वसम्मति से दोबारा राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोजगार महाभियान पोस्टर की लॉन्चिंग की गई। इससे पहले समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- जब घर परिवार में बैठ कर अपनी बात करते है तो आने वाले समय में वह हमारे लिए सलाह भी होती है और सलाह मशवरा होकर निर्णय होते है जो समाज के लिए हितकारी होते है। समारोह में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चुरू नगरपालिका पायल सैनी व अन्य उपस्थित रहे।