जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में अगले आठ दिन में कैसा होगा मौसम, कहां होगी आंधी-बारिश और कहां चलेगी लू, पढ़िए पूरी खबर…

Weather Alert : राजस्थान में आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन इससे पहले ही मौसम ने करवट ले ली है।

3 min read
May 25, 2025
Rajasthan Weather (Image: Patrika)

राजस्थान में आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन इससे पहले ही मौसम ने करवट ले ली है। रात को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी जयपुर में आज सुबह सड़कों पर पानी भरा नजर आया। श्रीगंगानगर, जोधपुर और सीकर में आंधी और बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे। श्रीगंगानगर में अंधड़ के चलते पेड़ गिरने से छह लोग दब गए, जबकि पोल गिरने से आग लग गई। जोधपुर और सीकर में भी तेज बारिश और ओले पड़े।

यह भी पढ़ें

आज 6 जिलों में आंधी—बारिश की चेतावनी…

मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर और करौली में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी आंधी व बारिश के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है। इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

11 जिलों में सिर्फ लू का अलर्ट..

भीलवाड़ा, टोंक, चुरु और जोधपुर में लू चलने की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, जालौर, नागौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है। इन जिलों में दिन और रात के तापमान में उछाल रहेगा, लेकिन आंधी या बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने व इसके 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अजमेर में 44.2 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 43.5 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, बाड़मेर में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 45.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.6 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

अगले 8 दिन इस तरह रहेगी मौसम की स्थिति..

26-27 मई 2025: उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना।

जयपुर, अजमेर, कोटा, और भरतपुर में 30-40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ छिटपुट बारिश।

तापमान: 38-42 डिग्री सेल्सियस, कुछ क्षेत्रों में 44 डिग्री तक।

ओलावृष्टि की संभावना कम, लेकिन बादल छाए रहेंगे।

28-29 मई 2025: पश्चिमी राजस्थान (बीकानेर, जोधपुर) में हीटवेव की वापसी, तापमान 44-46 डिग्री तक।

पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव।

हवा की गति: 20-30 किमी/घंटा, धूल भरी आंधी की संभावना।

30-31 मई 2025: मौसम साफ होने की उम्मीद, धूप और गर्मी बढ़ेगी।

तापमान: 42-48 डिग्री सेल्सियस, विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में।

बारिश की संभावना न्यूनतम, लेकिन आर्द्रता 20-30% रहेगी।

1-2 जून 2025: पूरे राजस्थान में तीव्र गर्मी और हीटवेव की स्थिति।

तापमान: 45-48 डिग्री, कुछ स्थानों पर 49 डिग्री तक।

कोई बारिश नहीं, साफ आसमान और तेज धूप।

रात का तापमान भी 30 डिग्री से ऊपर रह सकता है।

इधर, दिल्ली में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित…

दिल्ली में भारी बारिश और तेज आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार तड़के दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं (35-50 किमी/घंटा) के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे दिल्ली की सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति बन गई। यातायात जाम की वजह से स्कूल बसों और कार्यालय जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, कम से कम 25 उड़ानें डायवर्ट की गई है।

Updated on:
25 May 2025 01:45 pm
Published on:
25 May 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर