जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में पानी की जबरदस्त आवक, इस साल रच सकता है इतिहास, जानिए कैसे

Bisalpur Water Level: जलस्तर में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क है।

2 min read
Jul 04, 2025

राजस्थान के बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे के दौरान पानी की जबरदस्त आवक दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे जलस्तर 313.07 आरएल मीटर था, जो शुक्रवार शाम 6 बजे तक बढ़कर 313.59 आरएल मीटर तक पहुंच गया। इस दौरान बांध में कुल 1.12 आरएल मीटर जलस्तर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह मानसून में अब तक की सबसे तेज बढ़ोतरी मानी जा रही है।

बांध में पिछली रात 10 बजे तक जलस्तर बढ़कर 313.42 आरएल मीटर हो गया जो शुक्रवार सुबह 6 बजे 313.49 आरएल मीटर पार हो गया। बीसलपुर बांध में शुक्रवार शाम 6 बजे तक जलस्तर 313.59 आरएल मीटर पहुंच गया और कुल 25.456 टीएमसी पानी दर्ज किया गया। जलग्रहण क्षेत्र की त्रिवेणी नदी में भी तेज बहाव बना हुआ है। गुरुवार सुबह त्रिवेणी का गेज 4.30 मीटर था, जो शुक्रवार शाम तक घटकर 3.50 मीटर पर आ गया।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Water Level: बीसलपुर बांध, टूट गया रेकॉर्ड, मात्र 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी

276 एमएम बारिश

बीते दिन बीसलपुर क्षेत्र में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि शुक्रवार को 7 मिमी बारिश हुई। अब तक कुल मानसूनी वर्षा 276 एमएम हो चुकी है। जलस्तर में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क है।

यदि यही स्थिति बनी रही तो आगामी कुछ दिनों में बीसलपुर बांध के गेट खोले जाने की उम्मीद है। पिछले वर्षों के आंकड़े देखें तो गेट अगस्त​-सितम्बर में खोले जाते थे। बीसलपुर बांध प्रदेश के तीन प्रमुख जिलों अजमेर, जयपुर और टोंक की पेयजल आपूर्ति की जीवनरेखा है। साथ ही हजारों हैक्टेयर भूमि की सिंचाई व्यवस्था भी इसी पर निर्भर है।

यह वीडियो भी देखें

जयपुर, अजमेर, टोंक को राहत

बीसलपुर से 1100 एमएलडी पानी की सप्लाई जयपुर, अजमेर और टोंक को होती है। इसमें से सिर्फ जयपुर के 5.15 लाख घरों में 530 एमएलडी पानी भेजा जाता है। ऐसे में बांध का जल्दी भरना राजधानी और आसपास के जिलों के लिए पानी की चिंता से राहत देने वाला संकेत है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध के गेट हमेशा ही अगस्त या फिर सितंबर महीने में ही खोले जाते हैं। हालांकि इस बार जुलाई महीने में गेट खुलने के आसार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा में हुई भारी बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, 36 घंटे में आया इतना पानी

Also Read
View All

अगली खबर