IAS Transfer News : विश्वस्त सूत्रों की मानें तो काम का बोझ झेल रहे अफसरों को अब आईएएस की संशोधित तबादला सूची (IAS Revised transfer list) का इंतजार है। करीब 30 से 35 नामों की संशोधित सूची जल्द ही जारी हो सकती है।
Jaipur News Update : भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने भले ही 7 माह के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में 108 अधिकारियों के तबादले कर बड़ी सर्जरी की हो, लेकिन अफसरों पर अतिरिक्त काम का बोझ कम नहीं हो पाया। तबादला सूची (IAS Transfer List) के बाद भी मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित 42 आईएएस के पास विभागों का अतिरिक्त कार्यभार था। वहीं, सोमवार को भी राज्य सरकार ने 7 और आईएएस को एडिशनल चार्ज दे दिया। दिलचस्प यह भी है कि करीब 10 से ज्यादा आईएएस ऐसे हैं जिनके पास तीन या उससे अधिक विभागों का कार्यभार है। कई वरिष्ठ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनके पास केवल अपने ही विभाग की जिम्मेदारी है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो काम का बोझ झेल रहे अफसरों को अब आईएएस की संशोधित तबादला सूची का इंतजार है। करीब 30 से 35 नामों की संशोधित सूची जल्द ही जारी हो सकती है।
जिनके पास तीन या उससे अधिक विभागों की जिम्मेदारी है उनके नाम क्रमश: अभय कुमार, आलोक, आनंद कुमार, अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, गायत्री राठौड़, वैभव गालरिया, समित शर्मा और पूनम हैं।
राज्य सरकार ने सोमवार को 7 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया है। रवि जैन-सीईओ आमेर विकास प्राधिकारण, अनुपमा जोरवाल-प्रमुख सचिव सांख्यिकी विभाग, कन्हैया लाल स्वामी-आयुक्त सिविल डिफेन्स, शाहीन अली खान-निदेशक चिकित्सा (आईइसी), राजेंद्र वर्मा- निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग, वंदना सिंघवी-आयुक्त कोलोनाइजेशन बीकानेर और अमित यादव को डीग कलक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।