
Jaipur News Update : राजधानी जयपुर में सड़कों पर बने हजारों गड्ढे इस बार डेगू के बढ़ते खतरे का कारण बन सकते हैं। हर रोज बारिश से गड्ढों में पानी जमा होने से मच्छरों के प्रजनन का वातावरण तैयार हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस स्थिति पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो अक्टूबर और नवंबर में डेंगू के मामलों में भारी वृद्धि हो सकती है। अभी प्रदेश में दो हजार से अधिक मामले डेंगू के हैं और जयपुर शहर में यह आंकड़ा करीब 350 है लेकिन अगले दो माह में पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 10 हजार तक जाने की आशंका है। दरअसल, डेंगू का मच्छर बारिश ठहरने के एक से दो सप्ताह बाद अधिक असर दिखाता है। ऐसे में सितंबर के अंत तक बारिश का दौर ठहरने के बाद यह घातक रूप ले सकता है।
डेंगू के मामलों में वृद्धि की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जमा पानी मच्छरों के जीवन चक्र को बढ़ावा देता है जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू के मामलों में वृद्धि की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जमा पानी मच्छरों के जीवन चक्र को बढ़ावा देता है जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
ठहरे हुए पानी में डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए सड़कों पर बने हजारों गड्ढों को भरने का काम तत्काल शुरू करना होगा। बारिश ठहरने का इंतजार करने पर ये धातक हो सकते हैं। यदि गड्ढों को समय रहते भरा नहीं गया और सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया, तो डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। - डॉ. अशोक गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ
Updated on:
10 Sept 2024 08:48 am
Published on:
10 Sept 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
