जयपुर

IIFA 2025: ‘शोले’ फिल्म के 50 साल पूरे, सिने जगत की ऐतिहासिक धरोहर राजमंदिर में आज गूंजेगा… कितने आदमी थे

आईफा 25 के मंच पर राजमंदिर सिनेमाघर को पचास साल पूरे होने और बेस्ट सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के लिए अवॉर्ड दिया गया।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025

IIFA Silver Jubilee 2025: जयपुर। सिनेप्रेमियों के लिए रविवार का दिन खास होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले राजमंदिर सिनेमाघर और बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' की गोल्डन जुबली रविवार सुबह 11 बजे से मनाई जाएगी। आईफा 25 के तहत राजमंदिर सिनेमा में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जुटेंगे और फिल्म से जुड़ी रोचक और अनसुनी कहानियां साझा करेंगे।

फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी, सूरज बड़जात्या समेत फिल्म इंडस्ट्री से कई नामचीन हस्तियां इस मौके पर मौजूद रहेंगी। इस दौरान राजमंदिर की 50 वर्षों की यात्रा को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिसमें इसकी भव्यता, ऐतिहासिक पलों और दर्शकों के साथ इसके गहरे रिश्ते को उजागर किया जाएगा।

अपनी भव्य वास्तुकला, खूबसूरत इंटीरियर्स और ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे भारत का सबसे शानदार सिंगल स्क्रीन थिएटर माना जाता है। 50 वर्ष पहले गब्बर सिंह का डायलॉग 'कितने आदमी थे?' गूंजा था, राजमंदिर में उसी आवाज की गूंज एक बार फिर होगी।

राजमंदिर को मिला विशेष अवॉर्ड

आईफा 25 के मंच पर राजमंदिर सिनेमाघर को पचास साल पूरे होने और बेस्ट सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के लिए अवॉर्ड दिया गया। विमल चंद सुराणा, सौरभसुराणा, पंकज सुराणा ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया।

जयपुर के लिए गर्व की बात

आईफा मंच पर अवॉर्ड मिलना न सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे जयपुर के लिए गर्व की बात है। हमारा उद्देश्य सिनेमा के नाम को और ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। हम बिजनेस पर ध्यान न देकर सिनेमा के गौरव पर ध्यान देते हैं। अवॉर्ड मिला है तो खुशी हो रही है।
-कुशलचंद सुराणा, राजमंदिर

Also Read
View All

अगली खबर