
जयपुर। आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है। 8-9 मार्च को आईफा 2025 की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है। आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर आएंगे। ये फिल्मी स्टार आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जयपुर पहुंच चुके है।
आईफा 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई है। जो इस अवॉर्ड शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। यह आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और शानदार अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर रहेगा। फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए यह मौका बेहद खास होने वाला है। क्योंकि अगले दो दिनों तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिलेगा।
वुमंस डे को लेकर आज होगा स्पेशल कार्यक्रम
आईफा के इवेंट 7 मार्च ही शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ नामक एक खास सेशन होगा। इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विनर डायरेक्टर गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। इस इवेंट को आईफा की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान होस्ट करेंगी। यह आयोजन आज रात 8:30 बजे हयात रिजेंसी मानसरोवर में होगा। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
9 मार्च को आईफा का ग्रैंड फिनाले ..
आईफा 2025 की मेजबानी कार्तिक आर्यन करेंगे। इसकी शुरुआत 8 मार्च को सोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स से होगी, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहां एक्स कलाकारों को सिनेमा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
शाहरुख के लिए बुक हुआ सबसे महंगा सुईट
शाहरुख खान जहां रुकेंगे, वो पूरा इटालियन डिजाइन से बना 3 बीएचके सुईट है, जो होटल के सेकेंड फ्लोर पर बना है। इसे पूरी तरह से सिक्योर कर दिया गया है। इसका ड्रॉइंग रूम विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक लाइब्रेरी और भारतीय समकालीन कलाकृतियां हैं। शाहरुख खान के साथ उनकी फैमिली और टीम के कुछ सदस्य यहां ठहरेंगे। आईफा के लिए होटल हयात रिजेंसी, इंटर कॉन्टिनेंटल, नोवोटेल, मैरियट जयपुर बुक किए गए हैं। हयात रिजेंसी में सभी बड़े कलाकार रुकने वाले हैं।
सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण..
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर खासतौर पर एक कियोस्क बनाया गया है, वहां पर आइफा ट्रॉफी रखी गई है। जहां सेलिब्रिटीज फोटो क्लिक करवा रहे हैं। खास बात यह है कि आम यात्री भी इस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, जिससे फैंस के बीच भी उत्साह बढ़ेगा।
Published on:
07 Mar 2025 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
