जयपुर

Army Day Parade 2026: जयपुर में आर्मी डे परेड की पहली फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

Rajasthan: जयपुर में सेना दिवस परेड की पहली फुल ड्रेस रिहर्सल महल रोड (जगतपुरा) पर आयोजित की गई। देखें तस्वीरें

3 min read
Jan 09, 2026
फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

Photos Of Army Day Parade: जयपुर में सेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल पहली बार आर्मी एरिया से बाहर जगतपुरा स्थित महल रोड पर हुई।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

रिहर्सल में बच्चों और उनके परिवारों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। एक परिवार ने बताया, "हम अपने बच्चों को सेना की ताकत और बलिदान दिखाना चाहते थे।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

जयपुर में आर्मी डे परेड का मुख्य आयोजन 15 जनवरी को महल रोड (जगतपुरा) पर होगा। इस परेड में भारतीय सेना के अधिकारी, जवान और कई प्रमुख लोग शामिल होंगे।

आर्मी डे परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान आम दर्शकों के लिए 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक परेड स्थल पर प्रवेश खुला रहेगा।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। शहरभर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

रिहर्सल की शुरुआत भारतीय सेना के बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित अधिकारियों ने परेड कमांडर को सलामी दी।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

रिहर्सल में भारतीय सेना की अत्याधुनिक सैन्य क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया गया।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी एयर मिसाइल, और बुलेट प्रूफ वाहनों जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों का प्रदर्शन हुआ।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

रिहर्सल में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी भी प्रदर्शित की गई, जिसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरों से लैस रोबोटिक डॉग्स और ड्रोन का प्रदर्शन हुआ।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

इसके साथ ही, सेना की नई स्पेशल फोर्स भैरव बटालियन को भी रिहर्सल में देखा गया, जो राजस्थान में तैयार की गई है।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

यह परेड न केवल सेना के शौर्य और ताकत का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित भी करती है।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

सेना के प्रदर्शन को देखकर लोगों में देशभक्ति की भावना और बढ़ी।

रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य सेना के अभ्यास और सैन्य तैयारियों को देखना था, ताकि 15 जनवरी को होने वाली मुख्य परेड के दौरान कोई कमी न हो।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

ये भी पढ़ें

CMA Foundation Result : ऑल इंडिया टॉप-10 में जयपुर के 3 होनहार, विधान छाबरा की फर्स्ट रैंक, जानिए इनकी सफलता का राज

Updated on:
09 Jan 2026 01:47 pm
Published on:
09 Jan 2026 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर