Next 5 Day Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है।
Today Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए अगले 5 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने की संभावना जताई है। ऐसे में दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश और आंधी के दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है।
IMD ने आज राजस्थान के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 60 से 70 की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 7-8-9-10 और 11 मई को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर के संभागों को शामिल किया है।