Monsoon Rajasthan Rains: मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
IMD Heavy Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होे गया है। मौसम केन्द्र ने 10 जुलाई से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है और इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है। इसके असर से राजस्थान में मंगलवार को बारिश का दौर शुरू हुुआ। भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
इसमें 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और बीकानेर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी प्रकार 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इधर, मंगलवार को भीलवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर में बारिश हुई। जयपुर में शाम को शहर के कई इलाकों में बारिश हुई।