जयपुर

Weather Alert: अगले 1 घंटे में राजस्थान के इन 10 जिलों में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Monsoon Today: जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी है।

2 min read
Sep 26, 2024
Demo Photo

जयपुर। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। राज्य के बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा और जालौर, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, वांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कही कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी है। IMD का यह तात्कालिक अलर्ट अगले 1 घंटे के लिए जारी किया गया।

इससे पहले, आज (26 सितंबर) को झालरापाटन में दोपहर 1 बजे बारिश शुरू हुई। वहीं बुधवार (25 सितंबर) को कोटा व झालावाड़ जिले में तेज बारिश हुई। कोटा शहर में स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहर थाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। 

जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक दर्ज होने की संभावना है।

बादल छाने से किसान चिंतित

बादल छाने से किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इस बार किसानों के खेतों में बाजरे की बम्पर पैदावार है। इन दिनों किसान खेतों में बाजरे की फसलों की कटाई में जुटा हुआ है। किसी किसान ने फसल को काट लिया और उसके सट्टे व कड़बी खेतों में पडा है, तो किसी किसान के खेत में अभी बाजरा खडा़ ही है। पिछले दिनों आई बरसात के कारण कई खेतों में पानी भराव के कारण फसल खराब भी हो गई। अब बादल छाने से किसानों को फसल के भीगने की चिंता सता रही है।

Updated on:
26 Sept 2024 07:44 pm
Published on:
26 Sept 2024 07:40 pm
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर