Rajasthan Monsoon Today: जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी है।
जयपुर। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। राज्य के बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा और जालौर, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, वांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कही कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी है। IMD का यह तात्कालिक अलर्ट अगले 1 घंटे के लिए जारी किया गया।
इससे पहले, आज (26 सितंबर) को झालरापाटन में दोपहर 1 बजे बारिश शुरू हुई। वहीं बुधवार (25 सितंबर) को कोटा व झालावाड़ जिले में तेज बारिश हुई। कोटा शहर में स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी व मनोहर थाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला।
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक दर्ज होने की संभावना है।
बादल छाने से किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इस बार किसानों के खेतों में बाजरे की बम्पर पैदावार है। इन दिनों किसान खेतों में बाजरे की फसलों की कटाई में जुटा हुआ है। किसी किसान ने फसल को काट लिया और उसके सट्टे व कड़बी खेतों में पडा है, तो किसी किसान के खेत में अभी बाजरा खडा़ ही है। पिछले दिनों आई बरसात के कारण कई खेतों में पानी भराव के कारण फसल खराब भी हो गई। अब बादल छाने से किसानों को फसल के भीगने की चिंता सता रही है।
यह भी पढ़ें : आपकी बात, मच्छरजनित बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है?