जयपुर

जयपुर में हुई बारिश के बाद IMD ने 11 जिलों में दिया Yellow Alert, घने कोहरे और बारिश के बीच बेहाल करेगी सर्दी

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव रहेगा। इस दौरान घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

2 min read
Jan 23, 2025

IMD Prediction: पिछले दो दिन तेज धूप के कारण थोड़ी राहत मिली लेकिन बुधवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण फिर से सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर में देर रात बूंदाबांदी हुई। हालांकि राज्य में आने वाले कुछ दिन सर्दी के तेवर कम होंगे और 26 जनवरी तक मौसम सामान्य रहेगा।

वहीं मौसम केन्द्र ने गुरुवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही सीकर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर, झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव रहेगा। इस दौरान घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

सीकर में बुधवार सुबह से बादलों की लुकाछिपी रही। न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़ने के कारण मौसम शुष्क रहा। दिन में कई बार बारिश के आसार बने। दोपहर में नमी के कारण दिन का तापमान करीब दो डिग्री गिर गया। देर शाम तक मौसम के बिगड़ने की आशंका के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।

हल्के बादल छाए, बढ़ा तापमान, सर्दी से राहत


राजस्थान में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हाड़ौती अंचल पर भी दिखाई देने लगा है। कोटा शहर में बुधवार को हल्के बादल छाए रहे। इससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। कोटा शहर में पिछले पांच दिन में अधिकतम तापमान 7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़ गया।

18 जनवरी को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस था, जो 22 जनवरी को बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस था, जो बढ़कर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम में यह बदलाव किसानों के लिए राहतभरा माना जा रहा है। रबी की फसल के लिए वर्तमान मौसम अनुकूल साबित हो सकता है। वहीं, शहरवासियों ने भी सर्दी के बीच मौसम में इस हल्के बदलाव का आनंद लिया।

तापमान में होगी गिरावट


मौसम विभाग के अनुसार, मौसम साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में गिरावट रहेगी।

Updated on:
23 Jan 2025 08:12 am
Published on:
23 Jan 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर