जयपुर

Rain Alert: राजस्थान को बेहाल कर सकता है आज का दिन, 11 जिलों में अति भारी-12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Monsoon 2025: मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा के सल्लोपाट में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

2 min read
Jun 25, 2025
Vehicles drive through after heavy rain

राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पूर्वी राजस्थान को कवर कर चुका मानसून अब पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश करा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 26 जून के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। दरअसल गुरुवार को 11 जिलों में अति भारी बारिश और 12 जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी की गई है।

यहां अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, पाली और श्री गंगानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वज्रपात का अलर्ट

इसके साथ ही नागौर, जोधपुर, जालोर, चूरू, सिरोही, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट दिया गया है। विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र आज भी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। वहीं आज पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां जमकर बरसेंगे मेघ

राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।

यह वीडियो भी देखें

बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा के सल्लोपाट में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर