राजस्थान में मानसून के प्रभाव से मंगलवार शाम को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ भी आ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, नागौर, सीकर, अलवर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आ सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज अंधड़ की भी चेतावनी दी गई है।
वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर शहर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेगगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र आज भी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। राजस्थान के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में तेजी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
24 Jun 2025 06:04 pm