8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Rains: पश्चिमी राजस्थान के लिए IMD का अलर्ट, इन जिलों में 26, 27, 28 और 29 जून को तगड़ी बारिश की संभावना

Rajasthan Rains: मौसम विभाग ने अब पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जून से लेकर 29 जून के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होगी। मौमस विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Kamal Mishra

Jun 24, 2025

Heavy Rain Alert
पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rains: जयपुर। पूर्वी राजस्थान में हो रही भीषण बारिश के बीच नदी-नाले उफान पर हैं। कई जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारां जिले में भारी बारिश के बीच पुलिया बह गई। वहीं कई इलाकों में घर के भीतर पानी भर गया है। बिजली के पोल धराशायी हुए हैं। इस बीच झरने से भी तेज पानी गिर रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अब पश्चिमी राजस्थान के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 26, 27, 28 और 29 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बरसात होने की संभावना है, ऐसे में IMD जयपुर ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है।

परिसंचरण तंत्र सक्रिय

मौसम विभाग जयपुर ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, फलौदी और बालोतरा जिलों के भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 24 जून को जारी किए अलर्ट में बताया कि एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। 24 जून को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आज के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

26 से 29 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान में अलर्ट

IMD जयपुर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में राजस्थान के जिन इलाकों में बारिश न के बराबर हुई है, वहां भी अब तेज बारिश हो सकती है।

सबसे अधिक बारां में हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गी है। कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारां जिले के मांगरोल में 180 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटे कैसे रहा मौसम

मानसून अपडेट की बात करें तो अभी मानसून पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पूरी तरह से नहीं पहुंचा है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य राजस्थान से गुजर रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। आज दर्ज हुए प्रेक्षण के अनुसार राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 65 से 100 के बीच दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, भूस्खलन से हाइवे पर गिरी चट्टानें, बह गई पुलिया, 1 की मौत, 37 को किया रेस्क्यू