जयपुर

Rain Alert: अब फिर से मानसून कराएगा भारी बारिश, 1-2-3-4 जुलाई के लिए बड़ी चेतावनी जारी

Heavy Rain Warning: राजस्थान के पूर्वी भाग पर मानसून मेहरबान, 4 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
File Picture: Patrika

Heavy Rain Warning: राजस्थान के पूर्वी भाग पर मानसून की जमकर मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी भागों में 1 से 4 जुलाई तक सभी जिलों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश आम जनता को बेहाल कर सकती है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

यहां होगी झमाझम

मौसम विभाग ने 1 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, 2 जुलाई को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, 3 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और 4 जुलाई को जालोर, सिरोही, कोटा, झालावाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

यह वीडियो भी देखें

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे झारखण्ड की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में एक जुलाई से बादल-बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। पश्चिमी राजस्थान में दो जुलाई से बरसाती मौसम शुरू होगा। एक सप्ताह तक बरसात का मौसम रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानाें पर भारी बारिश की भी संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर