
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान में समय से पहले आए मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और इस बार जून महीने में ही प्रदेश के 39 जिलों में बरसात हो चुकी है, जिनमें 34 जिलों में असामान्य वर्षा दर्ज की गई, जबकि केवल दो जिलों जैसलमेर एवं फलोदी में बारिश की कमी रही है। जालोर जिले में सामान्य वर्षा से 229.60 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार 30 जून तक प्रदेश में अनुमानित सामान्य वर्षा 53.76 मिलीमीटर के मुकाबले अब तक 117.18 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 117.97 प्रतिशत अधिक है। हालांकि गत वर्ष इस दौरान केवल 47.40 मिलीमीटर वर्षा ही हुई थी।
इस बार मानसून अनुमानित समय से करीब एक सप्ताह पहले प्रदेश में प्रवेश कर जाने और इसके बाद अधिकांश जिलों में सक्रिय रहने से अब तक 39 जिलों में बरसात हो चुकी, जिनमें 34 जिलों में असामान्य और तीन जिलों में सामान्य से अधिक और दो जिलों में सामान्य वर्षा रिकॉर्ड की गई हैं, जबकि अभी जैसलमेर जिले में कम बरसात हुई तथा फलोदी में अल्प वर्षा हुई है।
जिन 34 जिलों में असामान्य बरसात दर्ज की गई हैं, उनमें अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरु, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर जिला शामिल हैं। तीन जिलों बाड़मेर, श्रीगंगानगर एवं खेरथल-तिजारा में सामान्य से अधिक तथा दो जिलों बीकानेर एवं कोटपुतली-बहरोड़ में अब तक सामान्य बरसात रिकॉर्ड हुई है।
यह वीडियो भी देखें
इस बार अब तक जालोर जिले में सामान्य वर्षा से 229.60 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो चुकी है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जालोर में अब तक सामान्य वर्षा 41.54 मिलीमीटर के मुकाबले 136.90 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जबकि इस दौरान सबसे कम बरसात फलोदी में हुई हैं, जो अब तक सामान्य वर्षा 34.43 मिलीमीटर के मुकाबले केवल 12.39 मिलीमीटर ही बरसात हुई, जो सामान्य से 64.02 प्रतिशत कम है।
इस बार मानसून अनुमानित समय से एक सप्ताह पहले गत 18 जून को ही प्रदेश में प्रवेश कर गया था और इस सीजन में एक जून से अब तक सबसे अधिक 525 मिलीमीटर बरसात टोंक जिले के टोरडीसागर में हुई, जबकि अब तक एक दिन में सर्वाधिक वर्षा 200 मिलीमीटर बारां जिले के उम्मेदसागर क्षेत्र में दर्ज की गई।
Updated on:
30 Jun 2025 04:46 pm
Published on:
30 Jun 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
