झोटवाड़ा थाना इलाके में युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, छेड़छाड़ करने से रोकने पर उठाया कदम
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह एक युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया। लहूलुहान हालत में युवक सड़क किनारे पड़े होने की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को लेकर कांवटिया अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ करते पकड़ने पर उसने खुद का गला काट लिया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटा रही है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जोशी मार्ग इलाके में युवक पिछले काफी दिनों से एक महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार सुबह महिला सफाई कर्मी से छेड़छाड़ के दौरान लोगों ने उसको पकड़ लिया। पुलिस के हवाले करने की धमकी देने पर उसने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया। गला कटते ही खून का फव्वारा फूट पड़ा और मौके पर खून जमा हो गया। युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कांवटिया अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त आनंद शर्मा (35) निवासी बानसूर (अलवर) के रूप में हुई है। वह झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर रहता था। युवक ने खुद अपना गला काटा है या किसी ओर व्यक्ति ने गला रेता है अब पुलिस इस एंगल से जांच में जुट गई है।