जयपुर

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सेना के मूवमेंट के वीडियो व भड़काऊ पोस्ट से मचा हड़कम्प, 2 युवक गिरफ्तार

India Pakistan Tension : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक भ्रामक पोस्ट व भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पुलिस एक्शन में आई। इस अलग-अलग आरोप में 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

2 min read
प्रतीकात्मक फोटो

India Pakistan Tension : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच एक भ्रामक पोस्ट व भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से हड़कम्प मच गया। पुलिस तुरंत हरकत में आई। भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार भीनमाल पुलिस ने आरोपी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया। तो भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर बाड़मेर में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

भ्रामक पोस्ट वायरल करने का आरोप

जालोर में सीमा पर तनाव के बीच एक भ्रामक पोस्ट वायरल करने के मामले में भीनमाल पुलिस ने आरोपी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वायरल पोस्ट भीनमाल के आसमान में 50 से 60 अज्ञात एरियल कंपोनेंटस (तारें) उत्तर से दक्षिण की ओर जाते दिखाई दिए हैश टैग इंडो-पाक वार’’ पर कार्रवाई की। पुलिस ने कर भ्रामक एवं तथ्यहीन पोस्ट वायरल करने वाले जुंजाणी पुलिस थाना भीनमाल निवासी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया।

सेना के मूवमेंट का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया किं बालोतरा जिले के गिड़ा निवासी जीयाराम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का मामला दर्ज किया गया है।

सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी - बाडमेर पुलिस अधीक्षक

जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि भारतीय सेना की मूवमेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना तथा उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना विधि विरुद्ध है। ऐसे कृत्य पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
10 May 2025 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर