India Pakistan Tension : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार के आदेशानुसार, राजस्थान के 4 एयरपोर्ट अब 15 मई तक बंद रहेंगे। इस बीच सभी उड़ानें रद्द रहेंगी।
India Pakistan Tension : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के लिए बड़ी खबर। केंद्र सरकार के आदेशानुसार, राजस्थान के 4 एयरपोर्ट अब 15 मई तक बंद रहेंगे। इस बीच सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। इसी के साथ ही देश के 20 हवाई अड्डों को भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले यह सभी एयरपोर्ट 10 मई तक के लिए बंद किए गए थे। एयरलाइनों ने शुक्रवार को कहा कि 15 मई तक हवाई अड्डों के अस्थाई रूप से बंद होने के कारण उनकी उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं।
केंद्र सरकार के अनुसार राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर के हवाई अड्डे 15 मई तक बंद रहेंगे। नया आदेश का इंतजार रहेगा।
1- पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलावारा और पठानकोट।
2- हिमाचल प्रदेश में भुंतर, शिमला, कांगड़ा गग्गल।
3- केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़।
4- जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू।
5- लद्दाख में लेह।
6- गुजरात में मुंद्रा, जामनगर, हिरासर, पोरबंदर, केशोद, कंडाला, भुज।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही देश के 24 हवाई अड्डों के बंद होने से रोजाना घरेलू हवाई यातायात का कम से कम 11 फीसदी प्रभावित हुआ है। इंडस्ट्री के अनुसार, डेली एवरेज फ्लाइट्स अप्रेल में 3,265 से घटकर 8 मई तक 2,907 रह गईं। फ्लाइटरडार 24 डेटा के अनुसार, 9-10 मई को करीब 670 एयरलाइन रूट प्रभावित होंगे। इसमें बंद किए गए 24 हवाई अड्डों पर 334 इनकमिंग और 336 आउटगोइंग फ्लाइट्स शामिल हैं। श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू और लेह के हवाई अड्डे सबसे अधिक प्रभावित रूट हैं। अन्य प्रभावित हवाई अड्डों में पटियाला, भुंतर, पठानकोट, बीकानेर, जैसलमेर, मुंद्रा, केशोद और राजकोट शामिल हैं।